हरिद्वार: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों की जीत है और अहंकारी भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल के कुशासन से दिल्ली की जनता की मुक्ति है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले 10वर्षों से देश की विकास यात्रा में शामिल होने की राह देख रही थी। भाजपा की जीत ने दिल्ली के देश की विकास यात्रा में शामिल करने के रास्ते खोल दिए हैं। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि 27वर्षों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं के समर्पण और संघर्ष की विजय है। आज से दिल्ली में एक नया सवेरा हुआ है। महापौर किरण जैसल ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,आशु चौधरी,ओम प्रकाश जमदग्नि,डा.जयपाल सिंह,योगेश चौहान,लव शर्मा, विकास तिवारी,अनु कक्कड़,अनिल अरोड़ा,दीपांशु विद्यार्थी,हीरा सिंह बिष्ट,तरुण नैय्यर,राजेश शर्मा,डा.प्रदीप कुमार,राजकुमार अरोड़ा,सुभाष चंद,पुरूषोतम शर्मा,सचिन शर्मा,नितिन चौहान ,नकलीराम सैनी,अभिनव चौहान,प्रीति गुप्ता,सुनील पांडे,आकाश भाटी,आकाश चौहान,धर्मेंद्र चौहान,विशाल गर्ग,राजन मेहता,धीरेन्द्र गुप्ता,मनोज गौतम,सचिन कुमार,ललित रावत,मोनिक सैनी,निशा नौडियाल,आशी भारद्वाज,ममता नेगी,भूपेंद्र कुमार,विनीत जोली,दीपक शर्मा,पिंकी चौधरी,सपना शर्मा,मृदुला सिंगल,रेनू शर्मा,अनिल पुरी,राहुल शर्मा,गौरव वर्मा,तुशांक भट्ट ,लोकेश पाल,धीर सिंह,भोला शर्मा,विकल राठी,ओमकार जैन आदि पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
2025-02-08