चिल्ला वन टोल नाके पर वन कर्मियों की अभद्रता से राहगीरों में आक्रोश

Listen to this article

चिल्ला: चिल्ला स्थित वन टोल नाके पर वन कर्मियों द्वारा राहगीरों से टोल वसूली के दौरान अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
दोपहिया वाहनों से भी वसूला जा रहा है टोल
वन विभाग के नियमों में स्थिलता बरतने पर और यहां तक की किसी भी टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से टोल नहीं वसूला जाता है। लेकिन चिल्ला वन टोल नाके पर तैनात वन दरोगा द्वारा दोपहिया वाहन चालकों से भी टोल वसूला जा रहा है।
टोल वसूली का कारण पूछने पर अभद्रता
जब दोपहिया वाहन चालक टोल वसूली का कारण पूछते हैं, तो वन दरोगा उनसे अभद्रता करते हैं।
स्थानीय लोगों में आश्चर्य
चिल्ला और हरिद्वार के बीच रोजाना छोटे-मोटे कामों के लिए लोगों का आवागमन होता रहता है। स्थानीय लोगों के साथ वन कर्मियों के इस प्रकार के व्यवहार से सभी आश्चर्य चकित हैं।
वन विभाग से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वन कर्मियों की अभद्रता और दोपहिया वाहनों से वसूली को बंद किया जाना चाहिए।