हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार में विद्युत कटौती की समस्या का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हरिद्वार के कई यात्री बाहुल्य इलाकों में विद्युत कटौती और बार-बार कट लगने से स्थानीय जनता के साथ यात्री भी परेशान होते हैं।
उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी से सटे हुए इलाकों, जिनमें मुख्य उत्तरी हरिद्वार, भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती, अपर रोड, मायापुर, बस स्टैंड एवं बाजारों के इलाके हैं, में पिछले सीजन में विद्युत कटौती और ओवरलोड की समस्या से जनता और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में विद्युत विभाग को लिखित में अवगत कराया गया था और बताया गया था कि किन इलाकों में ओवरलोड की समस्या है, जिसे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर दूर किया जा सकता है। लेकिन, अभी तक विद्युत विभाग द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब दूसरा सीजन शिवरात्रि से शुरू होने वाला है और अभी तक विद्युत विभाग द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण फिर एक बार यात्रियों, स्थानीय जनता और व्यापारियों को समस्या से जूझना पड़ेगा।
सुनील सेठी ने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी सरकार की छवि को जनता के सामने खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जनहित में विभागों को जल्द से जल्द समय रहते समस्या का निदान करने के लिए निर्देशित किया जाए।
मांग करने वालों में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, प्रीतकमल सारस्वत, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, रमन सिंह, अनिल शर्मा शामिल रहे।
2025-02-10