खास खबर: पत्रकार संजीव शर्मा को गायत्री परिवार ने किया सम्मानित

Listen to this article

कोटा, राजस्थान: नवल टाइम्स न्यूज़ हरिद्वार के संपादक संजीव शर्मा को गायत्री शक्तिपीठ कोटा में सम्मानित किया गया। यह सम्मान गायत्री परिवार के केंद्रीय प्रतिनिधि तुलसी राम शर्मा एवं वेदमाता गायत्री ट्रस्ट के व्यवस्थापक प्रभा शंकर दुबे द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विश्व गुजराती समाज के अध्यक्ष जीडी पटेल, संयोजक हेमराज पांचाल एवं मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे। सभी ने संजीव शर्मा को बधाई दी।
सम्मान पत्र में गायत्री मंत्र “ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्” अंकित था।
यह सम्मान श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा कोटा द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान पत्र में संजीव शर्मा की लोक कल्याणकारी कार्यों में निष्ठा एवंसमर्पण के साथ समग्रदान-अंशदान के माध्यम से सहयोग के लिए हार्दिक अभिनंदन किया गया। गुरु सत्ता के अनुदान, वरदान एवं आशीर्वाद तथा आद्यशक्ति माँ गायत्री की असीम अनुकम्पा संजीव शर्मा एवं उनके परिवार पर सदैव बनी रहे, ऐसी मंगल कामनाएं भी व्यक्त की गईं।
समाचार के मुख्य बिंदु:
* संजीव शर्मा को लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
* उन्हें गायत्री मंत्र अंकित सम्मान पत्र भेंट किया गया।
* यह सम्मान वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा कोटा द्वारा प्रदान किया गया।
संपर्क:
* वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज हरिद्वार
* गायत्री शक्तिपीठ कोटा
* विश्व गुजराती समाज, कोटा