राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर-पुष्कर सिंह धामी

Listen to this article

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी एक बड़ा अवसर है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पदक तालिका में उत्तराखंड टॉप टेन में शामिल है, जबकि गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25वें स्थान पर थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कई खेल स्ट्रक्चर बने हैं और खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए एक बड़ा माध्यम बनने वाला है। 15 फरवरी से शुरू होने वाली शारदीय कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है और इसकी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। चारधाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है और उसकी भी तैयारी की जा रही है। 14 तारीख को राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह हल्द्वानी में हो रहा है और उसकी तैयारियां भी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नंदा राजजात यात्रा के साथ ही मां गंगा तट पर 2027 में अर्द्धकुंभ का भी आयोजन होना है और उसकी भी तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका जीवन बहुत प्रेरणादाई रहा है।