हरिद्वार: जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। इस बात का खुलासा बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों ने पूछताछ में किया। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें दबोचा गया है, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस टीम ने घेरकर गिरफ्तार किया है। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, मृतक चिकित्सक की बुलेट मोटरसाइकिल, जूते और घड़ी बरामद की है। मुठभेड़ में घायल एक बदमाश मुदस्सर लूट के मामले में देवबंद से जेल जा चुका है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 5 हजार और आईजी गढ़वाल की ओर से 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि गत दिनों नहर पटरी के किनारे हुई जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता के हत्या के आरोपियों को बुलेट मोटरसाइकिल पर कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आते देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने कोर कॉलेज के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बुलेट पर आते तीनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बुलेट सवार तीनों संदिग्ध वापस मुड़कर खेतों की ओर भाग खड़े हुए। जिनका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पीछा किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करता देख बुलेट सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उनको दबोच लिया। जबकि तीसरे बदमाश को भागने के प्रयास के दौरान घेरकर दबोच लिया। पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, मृतक की बुलेट, घड़ी और जूते बरामद किए। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ की सूचना पर उन्होंने, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली। कप्तान ने बताया कि उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से बदमाशों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी जुटाते हुए बदमाशों से घटना की जानकारी ली।
घायल बदमाशों की पहचान मुदस्सिर पुत्र इस्लाम और हनीफ उर्फ समीर पुत्र इस्लाम निवासीगण ग्राम तेलवी मोरी थाना देवबंद सहारनपुर यूपी और तीसरे बदमाश की पहचान अशरफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुलासा किया कि घटना के दिन तीनों जर्स कंट्री के नजदीक स्थित शराब के ठेके के नजदीक थे और मृतक शराब के नशे में था और बुलेट मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो जाने के कारण मोटरसाइकिल को सड़क किनारे लगाकर तेल की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था, तभी हम तीनों ने ठेके से थोड़ी दूर महादेव ढाबे के पास मृतक से बातचीत की और मोटरसाइकिल घड़ी इत्यादि देखकर मृतक से दोस्ती बढ़ाई व मौके को भुनाने की गरज से शराब भी पिलाई एवं शराब दिलाने का लालच देकर उसे अपने ई-रिक्शे पर बैठा लिया।
एसएसपी ने बताया कि बदमाश मृतक चिकित्सक को अपने बैटरी रिक्शा में लेकर बहादराबाद नहर पटरी की तरफ सुनसान में ले गए और मौका देखकर घड़ी, पर्स, नगदी करीब 7,500 हजार रुपए छीनने की कोशिश की, लेकिन मृतक द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने मिलकर मृतक डॉक्टर के पहने मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद बदमाशों ने मृतक के पैर में पहने जूते निकालने के बाद शव को नहर पटरी के किनारे फेंक कर उनकी बुलेट लेकर फरार हो गए। चिकित्सक की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उनकी ओर से पांच हजार और आईजी गढ़वाल की ओर से पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया गया है।
2025-02-12