हरिद्वार(पिरान कलियर)में 14 फरवरी को वृहद अप्रेंटिसशिप मेला

Listen to this article

हरिद्वार,(सूचना): 13 फरवरी 2025 – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पिरान कलियर हरिद्वार में 14 फरवरी 2025 को वृहद अप्रेंटिसशिप मेला (प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला) का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिरान कलियर के प्रधानाचार्य आशीष नौटियाल ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तराखण्ड हल्द्वानी के निर्देशानुसार इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराना है।
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।