वही नर्स के पिता ने संदेह व्यक्त किया है,मेरी बेटी सलोनी की हत्या की गई है
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के एक निजी मेट्रो अस्पताल में एक नर्स का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सलोनी (निवासी जमालपुर) के रूप में हुई है, जो इसी अस्पताल में कार्यरत थी।
ड्यूटी के दौरान रहस्यमय तरीके से हुई लापता
गुरुवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सलोनी की ड्यूटी थी, लेकिन शाम 5 बजे के बाद से वह अचानक लापता हो गई। जब अस्पताल के स्टाफ ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो उसका कोई सुराग नहीं मिला।
बंद शौचालय में मिला शव
ढूंढते-ढूंढते स्टाफ को एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं आया, जिससे संदेह बढ़ गया। आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर सलोनी का शव पड़ा मिला। उसका मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर ही पड़ा था।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी और एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल स्टाफ और प्रबंधन से पूछताछ की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है । वही लड़की के पिता ने संदेह व्यक्त किया है कि मेरी बेटी सलोनी की हत्या की गई है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा ।