अमृतसर: स्पोर्ट्स सेल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने चीन की आर्थिक मजबूती का राज वहां के नेताओं की ईमानदारी और हर घर में लगे उद्योग को बताया है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन से मुकाबला करने के लिए सरकार को छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
भाटिया ने कहा कि भारत में रॉ मटेरियल और औद्योगिक संसाधनों पर ज्यादा टैक्स लगने के कारण भारतीय उत्पाद महंगे पड़ते हैं, जबकि चीन के सस्ते उत्पाद हमारी बाजार पर हावी हो रहे हैं। इससे स्थानीय उद्योग बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रॉ मटेरियल पर टैक्स कम किया जाए जिससे छोटे उद्योगों को आर्थिक मदद मिलेगी।
2025-02-16