देहरादून: हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज, धनौरी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को देहरादून में विधानसभा की कार्यवाही देखी। यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने पहली बार पक्ष-विपक्ष को वाद-प्रतिवाद करते देखा।
कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने इस शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया था। डॉ. निशा रानी के नेतृत्व में 20 छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों का एक दल विधानसभा पहुंचा। उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठकर विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी।
सत्र के बाद, छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें महाविद्यालय आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल से भी मुलाकात की।
सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. निशा रानी, डॉ. अंजु शर्मा, डॉ. भूपेंद्र सिंह और डॉ. अंजलि राठौर भी उपस्थित थे।
यह शैक्षिक भ्रमण छात्र-छात्राओं के लिए बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने न केवल विधानसभा की कार्यवाही देखी, बल्कि विभिन्न राजनीतिक हस्तियों से भी मुलाकात की।