लक्सर रेलवे फाटक पर एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के फंसने से बड़ा हादसा हो गया। गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूट गया, जिससे ट्रॉली फाटक पर फंस गई। इस घटना के कारण रुड़की-लक्सर मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे फाटक पर 1 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा और एक एक्सप्रेस ट्रेन 80 मिनट तक खड़ी रही।
लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
आरपीएफ उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
2025-02-21