हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक को श्मशान घाट से मृत व्यक्ति की अस्थियां चुराते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मेहवड़ कला गांव निवासी आयुष्मान पराशर के नाना का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया था। किसी ने उन्हें सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी चिता पर तंत्र विद्या कर रहा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक उनके नाना की अस्थियां चुराकर स्कूटी से भाग रहा है। उन्होंने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके बैग से तंत्र विद्या संबंधी सामग्री, एक मोबाइल, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल में कई तांत्रिक विद्याओं की फोटो मिलीं।
पुलिस ने आयुष्मान पराशर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान साबिर मलिक पुत्र इस्लाम अहमद निवासी मोहल्ला सती रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2025-02-22