उत्तराखंड का नटवरलाल: फर्जी नियुक्ति पत्र और ठगी

Listen to this article

हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने 3.70 लाख रुपये लेकर लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम का फर्जी लेटर पैड भी तैयार किया। आरोपी ने पी.डब्ल्यू.डी. चंबा और देहरादून की नकली मोहरें भी बनाईं और सरकारी विभाग की नकली ईमेल आईडी से नियुक्ति पत्र भेजे। जब पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली, तो उन्हें गुमराह करने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट की एडिट की हुई मोहर का इस्तेमाल करने की योजना बनाई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक और फर्जीवाड़ा करने की फिराक में था और उसने हाईकोर्ट नैनीताल की नकली मोहर भी बना रखी थी। आरोपी हिमांशु कुमार लग्जरी जीवनशैली जी रहा था और हरिद्वार के एक पॉश इलाके में रहता था। पुलिस ने उसके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी मोहरें और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।