हरिद्वार: हरिद्वार में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, एंटी नारकोटिक्स टीम, ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से ज्वालापुर स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं।
बरामद दवाइयां:
* अल्प्राजोलम (Alprazolam)
* ट्रामाडोल (Tramadol)
* ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection)
* लॉराजेपाम (Lorazepam)
* कोडीन सिरप (Codeine Syrup)
कार्रवाई का विवरण:
छापेमारी के दौरान, टीम ने मेडिकल स्टोर पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिले में अवैध रूप से और बिना डॉक्टर की सलाह के बिक रही नशीली दवाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। पुलिस, नारकोटिक्स टीम और ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
2025-02-27