खासखबर: हरिद्वार,जमालपुर के क्रिकेट मैदान में जजों ने अधिवक्ताओं को हराया

Listen to this article

हरिद्वार, जमालपुर कलां: हरिद्वार के जमालपुर कलां स्थित क्रिकेट मैदान में एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और हरिद्वार न्यायिक अधिकारियों के बीच था। 20 ओवर के इस मुकाबले में अधिवक्ताओं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जजों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जजों की टीम की ओर से एडीजे तृतीय अनिरुद्ध भट्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस मैच में अधिवक्ताओं और जजों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दोनों टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया।