ज्वालापुर, (हरिद्वार) : हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार कोतवाली ज्वालापुर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट और वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया और उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि यदि कोई भी हिस्ट्रीशीटर दोबारा अपराध में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिला बदर जैसी कठोर कार्रवाई का भी प्रावधान रखा गया है। अपराधियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपनी वर्तमान गतिविधियों का विवरण कोतवाली में दर्ज कराएं और नियमित रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाना और अपराधियों को दोबारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से रोकना है। पुलिस प्रशासन की यह पहल अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
2025-03-01