हरिद्वार: रुड़की में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर की है, जहां से एक बारात सुनहरा जा रही थी। बारात में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बज रहा था और बाराती डांस कर रहे थे।
इसी दौरान दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के और भी लोग इसमें शामिल हो गए। मामला गंभीर होता देख वधू पक्ष के लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन कुछ बाराती उनसे भी भिड़ गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झगड़े को शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जयमाला की रस्म पूरी की गई। इस घटना से शादी के माहौल में तनाव फैल गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
2025-03-02