लाइक और व्यूज के लिए वन्यजीवों की वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करेगा वन विभाग

Listen to this article

सोशल मीडिया पर वन जीवो की वीडियो चलाने वालों पर वन अधिनियम 1972 के तहत होगी कार्रवाई – शैलेंद्र सिंह नेगी

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए वन्यजीवों से जुड़ी वीडियो का लगातार प्रचार कर रहे लोगोें को चिन्हित करने के लिए वन विभाग कार्यवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा । लिए डीएफओ वैभव सिंह ने एक टीम का गठन किया है। टीम प्रचारित की जा रही वीडियो पर नजर रखेगी और जो लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर पहले वार्निंग दी जाएगी। इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो वन विभाग अधिनियम 1972 के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार में वायरल रही वन्यजीवों की वीडियों की जांच की गयी तो वह अन्य राज्यों की पायी गयी। इसके बाद डीएफओ ने टीम गठित करने का निर्णय लिया। टीम सभी सेक्टरों पर निगाह रखेगी और वन्यजीवों से जुड़ी वीडियो की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि कुछ वीडियो में यह भी पाया गया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे लोगों को भी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अब कोई भी ऐसा वीडियो वन विभाग के संज्ञान में आता है तो उस पर भी वन विभाग कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आना लगातार जारी है। जिसके वीडियो स्थानीय निवासीयो द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते थे। जिसके बाद वन विभाग ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है।