हरिद्वार: उत्तराखंड के ड्रग्स विभाग ने हरिद्वार स्थित दो फार्मा कंपनियों, जेआर फार्मा और एवोरोन फार्मास्यूटिकल, के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी के बाद की गई है, जिसमें जेआर फार्मा के गोदाम से करोड़ों रुपये का प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद हुआ था।
ड्रग्स विभाग की जांच में पाया गया कि जेआर फार्मा जून 2024 से अवैध रूप से इस प्रतिबंधित सिरप का उत्पादन कर रही थी। विभाग ने कंपनी के उत्पादन पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया।
वहीं, बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी के निरीक्षण के दौरान भी कई अनियमितताएं पाई गईं। ड्रग्स कंट्रोलर ताजभर सिंह जग्गी के अनुसार, कंपनी को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार न होने पर उसका उत्पादन बंद कर दिया गया और बाद में लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
यह कार्रवाई राज्य में दवाओं के अवैध उत्पादन और वितरण के खिलाफ सख्त रुख का संकेत देती है।
2025-03-05