हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र स्थित जुर्स कंट्री के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने को लेकर आज जुर्स कंट्री के काफी लोगों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि काफी समय से यहां से इस दुकान को हटाए जाने की मांग जिला अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए हारकर कॉलोनी वासियों को यह कदम उठाना पड़ा। थोड़ी देर धरना प्रदर्शन करने के बाद कॉलोनी वाले वापस चले गए, लेकिन उनका कहना है कि अगर यह दुकान शीघ्र नहीं हटाई गई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
2025-03-09