12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को दबोचा
हल्द्वानी: 9 मार्च को हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में जजी कोर्ट के पास एक गोलीकांड हुआ। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ा।
जांच में पता चला कि यह गोलीकांड राजनीतिक रंजिश का नतीजा था। आरोपी ने अपनी पत्नी की हार का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सुमित बिष्ट उर्फ बाली को गिरफ्तार किया है। सुमित बिष्ट एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2500 रुपये का इनाम दिया है।