हरिद्वार के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक बार फिर अदालत से झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका आज भी खारिज कर दी गई, जिसके चलते उन्हें इस बार होली जेल में ही मनानी होगी। अदालत ने सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन, उन्हें आज भी अदालत से राहत नहीं मिली। कुंवर प्रणव सिंह को 27 जनवरी को जेल भेजा गया था। बाद में, उन पर लगे जानलेवा हमले के आरोप को हटाकर गैर इ:रादतन हत्या के प्रयास में बदल दिया गया। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिल सकी।
अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी है।
मामले का विवरण:
* कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर 27 जनवरी को एक मामले में गिरफ्तारी हुई थी।
* उन पर जानलेवा हमले का आरोप लगा था, जिसे बाद में गैर इरादतन हत्या के प्रयास में बदल दिया गया।
* आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।
* अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी है।
इस घटनाक्रम से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक बड़ा झटका लगा है, और उन्हें इस बार होली जेल की निगरानी अस्पताल में ही बितानी होगी।
2025-03-11