हरिद्वार: हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुग्गावाला पुलिस को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज बुग्गावाला थाने के नवनिर्मित पुलिस चौकी अमानतगढ़ और झबरेड़ा थाने में बने हाईटेक विवेचना कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
नवनिर्मित पुलिस चौकी अमानतगढ़:
* आधुनिक सुविधाएं: इस नई पुलिस चौकी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें कार्यालय, जवानों के लिए बैरक, भोजनालय और शौचालय शामिल हैं।
* पर्यावरण संरक्षण: उद्घाटन समारोह के दौरान, एसएसपी डोबाल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने चौकी के प्रांगण में फलदार वृक्ष भी लगाए, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
झबरेड़ा थाने में हाईटेक विवेचना कक्ष:
* तकनीकी उन्नति: झबरेड़ा थाने में बना हाईटेक विवेचना कक्ष आधुनिक तकनीकी से लैस है, जो अपराधों की जांच में पुलिस की मदद करेगा।
एसएसपी डोबाल का वक्तव्य:
एसएसपी डोबाल ने इस अवसर पर कहा कि इन नई सुविधाओं से पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में और अधिक आसानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
अन्य जानकारी:
* इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
* हरिद्वार पुलिस लगातार आधुनिक सुविधाओं को अपनाकर अपनी कार्यशैली को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
2025-03-12