जनता के काम मुस्तैदी के साथ किए जाएं-मुख्य विकास अधिकारी

Listen to this article

हरिद्वार: मंगलवार को तहसील दिवस के तहत भगवानपुर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया गया। दिवस में कुल 38शिकायतें पंजीकृत हुई,जिनमें से 04शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। मुख्य शिकायतें चकबंदी,कब्जा,पैमाईश,तहसील कर्मियों से संबंधित ही थी,इसके अलग बुग्गावाला में सरकारी जमीन पर कब्जा,ग्राम प्रधान द्वारा कुंआ पर कब्जा आदि थी। पुलिस और खंड विकास से संबंधित शिकायतें आई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ने बताया कि पंजीकृत शिकायतों को जल्द ही समाधान करवाया जाएगा। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वो अपने स्तर से समाधान करें तो यहां तक शिकायतें नहीं पहुंचेंगी,जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलग यूसीसी को लेकर वकीलों ने अभी अपनी शिकायत दर्ज करवाई,सबसे ज्यादा शिकायतें तहसील से संबंधित अधिकारियों से संबंधित थी जिसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक बड़ा सवाल है कि तहसील से संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा है,सभी को निर्देशित किया गया है कि जनता के काम मुस्तैदी के साथ किए जाएं।तहसील दिवस में विधायक ममता राकेश,उप जिलाधिकारी भगवानपुर जितेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।