पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में उतरा वैश्य समाज: जोरदार प्रदर्शन

Listen to this article

मंत्रिमंडल में वापस लेने की पुरजोर मांग

हरिद्वार: पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में उतरे वैश्य समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल में वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। इस प्रदर्शन के बाद, सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें समाज की भावनाओं को व्यक्त किया गया।
मंगलवार को, पंचपुरी हरिद्वार की समस्त वैश्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में अग्रसेन चौक देवपुरा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक एक विशाल पैदल मार्च निकाला। इस मार्च के दौरान, उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने समाज के सम्मान को बरकरार रखते हुए प्रेमचंद अग्रवाल को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल में वापस लेने की मांग की।