योग के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. राधिका नागरथ सम्मानित

Listen to this article

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में हरिद्वार की डॉ. राधिका नागरथ को सम्मानित किया । स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती ने योग के क्षेत्र में उनके अंतरराष्ट्रीय योगदान के लिए सम्मानित किया।डॉ . नागरथ ने महोत्सव में अष्टांग योग और योगासनों के महत्व पर प्रकाश डाला और विभिन्न देशों से आए योग जिज्ञासुओं को संगीतमय योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया।डॉ. नागरथ पिछले एक दशक से परमार्थ निकेतन में योग सिखा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग और भारतीय संस्कृति का प्रचार कर रही हैं।