जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम के छापे में मिला अवैध डीजल व पेट्रोल

Listen to this article

हरिद्वार: ग्रामीण क्षेत्र बोड़ा हेडी, बहादराबाद में डीजल व पेट्रोल की कालाबाजारी कर रहे एक युवक पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शिकायत मिलने पर छापा डलवाया। एसडीएम अजय सिंह को वहां भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल मिला। यह शिकायत जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने ही की थी। शिकायतें ज्यादातर जिलाधिकारी से ही की जाती हैं और उन पर तुरंत कार्रवाई होकर वहां माल भी पकड़ा जाता है।
लोगों को हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी पर कोई विश्वास नहीं है। क्योंकि उन्हे इन सब कारनामों की जानकारी रहती है, लेकिन इसके पीछे क्या कारण है कि आज तक उन्होंने कभी किसी भी तरह के डीजल, पेट्रोल या गैस या राशन की दुकान पर छापा नहीं मारा है और न ही किसी को पकड़ा है। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से पेट्रोल व डीजल बिकने के साथ ही गैस की रिफिलिंग की भी तमाम शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी को इन शिकायतों की कोई जानकारी नहीं है।