हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने रुड़की क्षेत्र में दो अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। यह कार्रवाई HRDA के संयुक्त सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई।
* गणेशपुर में कार्रवाई:
* HRDA की रुड़की शाखा कार्यालय की टीम ने गणेशपुर में लोकेश कुमार द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।
* लोकेश कुमार पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन करते हुए निर्माण कार्य करने का आरोप है।
* आसफनगर में कार्रवाई:
* रुड़की में ही, आसफनगर में मदर डेयरी के बगल में श्रीमती मगन द्वारा किए जा रहे एक अन्य अवैध निर्माण को भी सील किया गया।
* श्रीमती मगन पर भी स्वीकृत मानचित्र से हटकर निर्माण करने का आरोप है।
* HRDA की सख्ती:
* यह कार्रवाई HRDA द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी सख्त नीति का प्रदर्शन करती है।
* अवैध निर्माणों पर HRDA की नज़र बनी हुई है।
* HRDA ने आम जनता से अपील की है कि वह क़ानून का पालन करे और बिना मंज़ूरी के निर्माण न करे।