वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भीमगोड़ा बैरियर से पोस्ट ऑफिस तिराहा तक के क्षेत्र को “ज़ीरो जोन” घोषित किया

Listen to this article

आज सुबह का ही जीरो जोन के नाका भीमगोड़े का दृश्य

* ज़ीरो जोन की घोषणा:

* हरिद्वार के भीमगोड़ा बैरियर से पोस्ट ऑफिस तिराहा तक के क्षेत्र को “ज़ीरो जोन” घोषित किया गया है। अब कोई भी तीपहिया- चौपहियां वाहन इस क्षेत्र में बिना अनुमति नहीं जा सकेगा।

* कारण:

* यह निर्णय आगामी यात्रा सीजन और वीकेंड पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
* एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर यह क्षेत्र ज़ीरो जोन किया गया है।

* प्रभावित क्षेत्र:

* पोस्ट ऑफिस बैरियर से भीमगोडा बैरियर तक अपर रोड पर ई-रिक्शा और टेम्पो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

* उद्देश्य:

* इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य आम जनता और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाना है।
* ताकि श्रद्धालुगण आराम से हर की पौड़ी तक पहुंच सकें।