यात्रियों को अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाएं गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार।यात्रियों को अश्लील इशारे कर अश्लीलता फैलाने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने 6महिलाओं को गिरफ्तार किया है।विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगो द्वारा बस स्टेशन ,रेलवे गेट के पास कुछ महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपनी तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नं.6 के पास से 6महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं में एक स्थानीय है।जबकि पांच अन्य महिलाएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,एसएसआई विरेन्द्र चन्द रमोला,एसआई सुनील पंत,एसआई अंशुल अग्रवाल,महिला एसआई सोनल,कांस्टेबल आनन्द तोमर,महिला हेडकांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल भारती रावत,महिला होमगार्ड प्रीति व बीना शामिल रही।