क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश स्मैक के साथ गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर, निवासी ग्राम लादपुर कला लक्सर के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 10.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश, कांस्टेबल रियाज अली, ध्वजवीर सिंह और मनोज शर्मा शामिल रहे।

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ रील बनाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर देशी तमंचे के साथ रील बनाकर डाली थी।
थाना पथरी पुलिस ने सुभाषगढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान एक रिट्ज कार को रोका। कार चालक मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह, निवासी ग्राम आइकी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसने हरिद्वार के लड़कों को इंस्टाग्राम पर रोब दिखाने के लिए तमंचे के साथ रील बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और कार को भी जब्त कर लिया।
पुलिस टीम में एसआई अजय सिंह, कांस्टेबल नारायण सिंह और सुखविंदर शामिल रहे।