मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मां गंगा आरती का शुभारंभ

Listen to this article

हरिद्वार/रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सासंद नरेश बंसल,राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी,रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा अध्यक्ष रुड़की डॉ.मधु सिंह,भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा,महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,संजय गुप्ता,सुरेश चंद्र जैन,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल,एसपी सिटी शेखर सुयाल व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण,नगर निगम रूड़की के समस्त पार्षदगण, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।