सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग

Listen to this article

हरिद्वार: सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में नियम 377 के तहत हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में साल भर आने वाले तीर्थयात्रियों, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत सुविधा होगी।
रावत ने कहा कि हरिद्वार एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन केंद्र है। यहां पूरे साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। विशेष रूप से, अक्टूबर तक चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के कारण सड़क यातायात भी बहुत प्रभावित होता है। इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। जिससे जौलीग्रांट हवाई अड्डे और देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित हेलीपोर्ट पर बहुत दबाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट का निर्माण आवश्यक है। केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित इस हेलीपोर्ट से दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों के श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इससे उनकी यात्रा में समय बचेगा और सड़क यातायात पर भी दबाव कम होगा। इसके अतिरिक्त, हरिद्वार हेलीपोर्ट के माध्यम से चारधाम यात्रा मार्ग से जुड़ने से श्रद्धालुओं को भी सुविधाजनक हवाई यात्रा का विकल्प मिलेगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इसलिए, उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।