उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नामकरण जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति तथा विरासत के अनुरूप किए जा रहे हैं। उनका मानना है कि इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।
यहाँ कुछ स्थानों के नाम बदलने के उदाहरण दिए गए हैं:
* हरिद्वार जिले में:
* औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है।
* गाजीवाली का नाम आर्यनगर हो गया है।
* चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर हो गया है।
* मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट कर दिया गया है।
* खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर आंबेडकर नगर किया गया है।
* इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर किया गया।
* खानपुर का नाम कृष्णपुर हो गया है।
* अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर हो गया है।
* देहरादून जिले में:
* मियांवाला का नाम रामजीवाला हो गया है।
* पीरवाला का नाम केसरी नगर हो गया है।
* चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर हो गया है।
* अबदुल्लापुर का नाम दक्षनगर हो गया है।
* नैनीताल जिले में:
* नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग कर दिया गया है।
* पंचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग किया गया है।
* उधमसिंह नगर जिले में:
* नगर पंचायत सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन बदलावों से जनता की भावनाओं का सम्मान होगा और भारतीय संस्कृति व विरासत से जुड़ाव बढ़ेगा।
उत्तराखंड सरकार का यह कदम राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। सरकार का मानना है कि इन बदलावों से राज्य के लोगों, विशेषकर युवाओं को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने और समझने में मदद मिलेगी।
2025-04-01