हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नई योजना

Listen to this article

हरिद्वार: आगामी चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला और 2027 में होने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए, यातायात निदेशक आईजी नारायण सिंह नपलच्याल ने हरिद्वार में एक नई यातायात योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित एक बैठक में, उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ इन महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए यातायात प्रबंधन की रूपरेखा पर चर्चा की।
बैठक के दौरान, आधुनिक तकनीक के उपयोग से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और एक नई योजना तैयार करने पर जोर दिया गया। आईजी नपलच्याल ने वाहनों के प्रबंधन के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों और यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कमियों को समय पर दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत और शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के प्रभारी, सीपीयू प्रभारी और यातायात उपनिरीक्षक उपस्थित थे।
यह नई योजना हरिद्वार में आगामी धार्मिक आयोजनों के दौरान यातायात को सुचारू बनाने और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की जा रही है।