उत्तराखंड में महिलाओं और युवाओं को मिला प्रोत्साहन, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- पुष्कर सिंह धामी

Listen to this article

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के अंतर्गत जागेश्वर प्रसादम योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रसाद तैयार करेंगी, जिसमें बाल मिठाई, तिल-चौलाई से बने उत्पाद और तांबे के सिक्के शामिल होंगे। इन सिक्कों पर जागेश्वर धाम की प्रतिमा अंकित होगी। यह योजना महिलाओं की आजीविका को सशक्त बनाने और ताम्र उद्योग को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और हिमोत्थान योजना के तहत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसके तहत अब तक 100 से अधिक अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को निष्पक्ष अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में 22,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी गई हैं और आने वाले समय में रोजगार के और भी अवसर पैदा किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत भैरवनाथ मंदिर नवागाड़ी, भैरव मंदिर पांडुखाल और मां नंदा देवी कोटियाताल जैसे स्थलों को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।