हरिद्वार जिले की कोतवाली मंगलौर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश निपुल उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया है। निपुल इकराम हत्याकांड में वांछित था। यह गिरफ्तारी एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में की गई है, जिससे जिले में अपराध नियंत्रण के प्रयासों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी। सर्विलांस, स्थानीय सूचना तंत्र और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 अप्रैल 2025 को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर निपुल उर्फ छोटा को धर दबोचा।
इकराम हत्याकांड 1 मार्च 2025 को हुआ था। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, वादी के साले इकराम और ताजिम को निपुल उर्फ छोटा और उसके साथियों ने गोली मार दी थी। इस घटना में इकराम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 मार्च को मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए थे।
मुख्य आरोपी निपुल उर्फ छोटा तब से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। एसएसपी हरिद्वार ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक टोयोटा ग्लैंजा कार (HR2AY-2459) बरामद की।
निपुल उर्फ छोटा का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ लक्सर, सिडकुल, गंगनहर, पथरी और रुड़की थानों में चोरी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, जालसाजी और लूट जैसे 16 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह कोतवाली मंगलौर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है।
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली मंगलौर के उपनिरीक्षक रफत अली, नीरज रावत, बीरपाल सिंह और सीआईयू हरिद्वार के निरीक्षक नरेंद्र विष्ट, उपनिरीक्षक रितुराज, पवन डिमरी सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।
2025-04-06