नैनीताल झील किनारे पर्यटकों के बीच हिंसक झड़प, मची अफरातफरी

Listen to this article

नैनीताल: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब नैनीताल झील के किनारे उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच बोटिंग के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटक झील के किनारे ही एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे और जमकर मारपीट हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास मौजूद अन्य पर्यटकों में दहशत फैल गई और मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
झगड़ा कर रहे पर्यटक इस कदर आपे से बाहर हो गए थे कि ऐसा लग रहा था मानो उनकी कोई पुरानी दुश्मनी हो। हाथापाई में एक युवक के कपड़े भी फट गए। महिलाओं ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी झगड़ालू पर्यटकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस कप्तान मीना ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
प्रशासन ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने नैनीताल जैसे शांत पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।