इंडियन रेडक्रॉस ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हरिद्वार के श्रीराम विद्या मंदिर, श्यामपुर में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह के संयोजन में प्राथमिक उपचार (CPR) प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने CPR प्रशिक्षण की पहल को सराहते हुए इसे पूरे जनपद में चलाने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी ने लगभग 700 लोगों को CPR का प्रशिक्षण दिया और प्रायोगिक प्रदर्शन किया। शिविर में 760 छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों और श्री हंस फाउंडेशन की मोबाइल वैन टीम ने सहयोग किया। श्रीराम विद्या मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव भल्ला ने रेडक्रॉस का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता श्रीनिवास ने शिविर का संचालन किया और एस०डी०एम० अजयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
2025-04-07