उज्जैन में दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार: मध्य प्रदेश के उज्जैन में अयोध्या की तर्ज पर एक दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर की स्थापना पारमार्थिक न्यास एवं शैक्षणिक संस्थान की ट्रस्ट की संरक्षक महंत ज्ञानेश्वर पुरी द्वारा की जा रही है। हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में इस मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि अयोध्या की तर्ज पर स्थापित किए जा रहे इस भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मठ और मंदिर सनातन धर्म संस्कृति का गौरव हैं और अयोध्या में लंबे संघर्ष के बाद भव्य श्रीराम मंदिर की स्थापना से हिंदू समाज में एक नई चेतना का संचार हुआ है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
महंत ज्ञानेश्वरी पुरी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं और मध्य प्रदेश में भी लोग भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर सकें, इसी उद्देश्य के साथ इस मंदिर की स्थापना की जा रही है।
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी, श्रीमहंत रामरतन पुरी, महंत दिनेश गिरी सहित कई संत महापुरुष, पंडित ऋषभ त्रिवेदी, पूजा, अमृतेश त्रिवेदी, अंकुर गोलश, अर्जुन कहार, श्रीधम शर्मा, केशर सिंह पटेल, मोनू चौहान, अनमोल गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।