एसएसपी ने किया बहादराबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण, चार धाम यात्रा पर दिया जोर

Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को थाना बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम, एसपी सिटी और सीओ ज्वालापुर भी मौजूद रहे। एसएसपी ने थाने की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने शस्त्र अभ्यास का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को निरंतर अभ्यास के निर्देश दिए।
एसएसपी डोबाल ने लंबित माल मुकदमाती को एक सप्ताह में निस्तारित करने और आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरियर और रस्से आदि को क्रियाशील रखने पर जोर दिया। उन्होंने थाना कार्यालय के रजिस्टरों और अभिलेखों की गहन जांच की और सीसीटीएनएस में तैनात कर्मियों से ऑनलाइन जीडी, आईआईएफ फॉर्म और विभिन्न पोर्टलों की जानकारी ली। थानाध्यक्ष को प्रतिदिन सभी कार्य अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया।
लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, वारंटों की तामील और निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने विवेचकों को गुण-दोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी संपत्ति, असलहा-एम्यूनेशन और आपदा प्रबंधन उपकरणों की सही दशा पाई।
आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए भीड़ नियंत्रण और वाहनों को डायवर्ट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए। जवानों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया और उनकी जानकारी परखी गई। हेड मोहर्रिर को सभी जवानों को शस्त्रों की जानकारी देकर निरंतर अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने आगंतुक कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और फरियादियों से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष को चौपाल के माध्यम से आमजन को जागरूक करने और नशा सामग्री तस्करी में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अंत में, एसएसपी ने जवानों का सम्मेलन लिया और उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान नशा न करने और हाईवे का थाना होने के कारण यात्रियों के बीच हरिद्वार पुलिस की अच्छी छवि बनाने की अपेक्षा की। निरीक्षण के बाद एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने जवानों के साथ थाने के मैस में भोजन किया।