घटना: रात के दो बजे घर से निकली छात्रा, परिजनों के पीछे दौड़ने के बावजूद गंगा में कूदी, तलाश जारी

Listen to this article

ऋषिकेश: ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में एक अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक इंटरमीडिएट की छात्रा रात के लगभग दो बजे अपने घर से निकल गई और परिजनों के पीछे-पीछे दौड़ने के बावजूद गंगा नदी में कूद गई। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छात्रा की तलाश में गहन अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
आवास विकास कॉलोनी की निवासी 18 वर्षीय आस्था चौहान, जिसे सोनू के नाम से भी जाना जाता है और जो सुशील चौहान की पुत्री है, कक्षा 12वीं की छात्रा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा कुछ दिनों से स्कूल जाने में अनिच्छा व्यक्त कर रही थी, जिस पर उसके परिजनों ने उसे टोका था। यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले भी आस्था घर से निकल गई थी, जिसे चीता पुलिस ने देख लिया था और तुरंत उसके परिवार वालों को सूचित किया था।
बुधवार की रात, लगभग दो बजे, आस्था अचानक घर से बाहर निकल गई। घर में मौजूद परिजनों को जैसे ही इस बात का आभास हुआ, वे तुरंत उसके पीछे दौड़े। उन्होंने उसे रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आस्था तेजी से आवास विकास कॉलोनी की ओर से गंगा नदी के घाट की तरफ बढ़ती चली गई। बेबस परिजन उसे पकड़ नहीं पाए और उनकी आंखों के सामने ही उसने नदी में छलांग लगा दी।
इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के प्रशिक्षित जवान तुरंत गंगा नदी में छात्रा की तलाश में जुट गए। रात के अंधेरे और नदी के तेज बहाव के बावजूद टीम ने पूरी रात खोज अभियान चलाया। गुरुवार सुबह भी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों से विस्तृत जानकारी एकत्र की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी और इसी वजह से स्कूल जाने से भी कतरा रही थी। परिजनों द्वारा टोके जाने के बाद वह और भी उदास रहने लगी थी। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।