उत्तराखंड सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी संरक्षण हेतु संकल्पबद्ध: सीएम धामी

Listen to this article

हरिद्वार, 14 अप्रैल 2025- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वानन्द घाट पर गंगा पूजन कर माता कृष्णा उद्यान तक शोभा यात्रा में भाग लिया और नवनिर्मित उद्यान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए संकल्पित है और धर्मांतरण व दंगा विरोधी कानून सख्ती से लागू किए गए हैं। उन्होंने यूसीसी लागू कर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने को ऐतिहासिक कदम बताया। धामी ने कुंभ 2027 के भव्य आयोजन के लिए साधु संतों से सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज को सनातन संत परंपरा का महान संत बताते हुए उनके समाज सेवा के कार्यों को याद किया। मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक विरोधी कानून, नागरिकता संशोधन अधिनियम और वक्फ संशोधन अधिनियम जैसे ऐतिहासिक कानूनों को पारित करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी हो रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेम प्रकाश मंडल द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की सराहना की और माता कृष्णा उद्यान को इसका सुंदर उदाहरण बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्यों और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल जी, स्वामी ब्राह्ममानंद जी, स्वामी मोनू राम जी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।