पायलट बाबा की शिष्या ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से लगायी सुरक्षा की गुहार

Listen to this article

पायलट बाबा आश्रम को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में जारी विवाद के बीच पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटकर उन्हें प्रकरण से अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी। महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी ने कहा कि महामंडलेश्वर पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद से ही कुछ लोग आश्रम पर कब्जा करने की नीयत से रोज विवाद कर रहे हैं। आश्रम में रहने वाले संतों, साध्वियों, आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं व कर्मचारियों के साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की कर रहे हैं। जिससे आश्रम में रहने वाले संतों और साध्वियों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। आश्रम की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि आश्रम को कब्जे से बचाने व साधु संतों तथा साध्वियों की सुरक्षा के लिए अखाड़ा परिषद को कड़े कदम उठाने चाहिए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े, आश्रम और मठ मंदिर सनातन धर्म के मान बिंदु हैं। जिनकी सुरक्षा और संरक्षण करना अखाड़ा परिषद का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन पायलट बाबा द्वारा स्थापित पायलट बाबा आश्रम सेवा, धर्म व अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है, जिसे खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन को आश्रम को कब्जाने के प्रयासों के इरादे से की जा रही गतिविधियों का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद स्वयं भी आश्रम की सुरक्षा के संबंध में कदम उठाएगा। इस दौरान पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक डा. दुष्यंत चौहान, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, अनिल कुमार भी मौजूद रहे।