हरिद्वार: ओसपुर गांव में दिनदहाड़े वृद्ध की हत्या, हमलावर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा

Listen to this article

हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी अंतर्गत ओसपुर गांव में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब गांव लौट रहे एक 62 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात हमलावर ने फावड़े और चाकू से निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओसपुर निवासी सुखबीर पुत्र प्रताप सिंह रविवार सुबह सुल्तानपुर से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह इस्माईलपुर गांव के पास पहुंचे, एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उन पर फावड़े और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में सुखबीर बुरी तरह से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े।
घटना के समय आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के शोरगुल से घबराकर हमलावर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे इस्माईलपुर गांव में ही पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर की जमकर धुनाई की और फिर उसे सुल्तानपुर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
वहीं, गंभीर रूप से घायल सुखबीर को तत्काल सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, जॉलीग्रांट ले जाते समय रास्ते में ही सुखबीर ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पकड़े गए हमलावर से पूछताछ की जा रही है और हमले के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।