हरिद्वार: गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज द्वारा ज़रूरतमंदों को भोजन पहुँचाने की एक अनूठी पहल जारी है। ‘माता भगवती अन्नपूर्णा योजना’ के तहत प्रतिदिन हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
डॉ. प्रणव पण्ड्या और श्रद्धेया शैलदीदी की प्रेरणा से तथा डॉ. चिन्मय पण्ड्या के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अस्पताल, कुष्ठ आश्रम और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित लगभग 600 से 650 लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस सेवा कार्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. पण्ड्या ने इसे सच्ची साधना बताया। वहीं, श्रद्धेया शैलदीदी ने अन्नदान को सभी दानों में सर्वोत्तम कहा।
योजना के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि यह पहल न केवल ज़रूरतमंदों की भूख मिटा रही है, बल्कि यह श्रद्धा, सेवा और करुणा का महत्वपूर्ण संदेश भी समाज में प्रसारित कर रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी ज़रूरतमंद अस्पताल या व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता हो, तो वे शांतिकुंज से संपर्क कर सकते हैं।
शांतिकुंज का यह प्रयास माता भगवती देवी शर्मा के प्रति उदारता पूर्ण कृत और सच्ची श्रद्धांजलि है, यह समाज में सेवाभाव को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल है।
2025-04-20