हरिद्वार पुलिस का सघन सत्यापन अभियान: दो लाख से अधिक का जुर्माना, सैकड़ों का सत्यापन

Listen to this article

हरिद्वार पुलिस ने शहर से सटे चार थाना क्षेत्रों में एक सघन सत्यापन अभियान चलाया, जिसके दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया और दो सौ से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना पथरी पुलिस ने किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और रेहड़ी-पटरी वालों का सत्यापन किया। धनपुरा और फेरुपुर में चले इस अभियान में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 6 मकान मालिकों पर 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, 85 किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत 10 चालान किए गए और 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
कनखल पुलिस ने भी डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 8 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 80 हजार रुपये का जुर्माना न्यायालय भेजा गया, जबकि एक मकान मालिक से मौके पर ही 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने 50 किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का भी मौके पर सत्यापन किया।
थाना बहादराबाद पुलिस ने भी किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों/रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ सत्यापन कार्रवाई की। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 5 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना न्यायालय भेजा गया। साथ ही, 55 किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया। बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर और समय सिंह एन्क्लेव में मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों और घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत 13 चालान किए गए और 3250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उधर, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भी अपना सत्यापन अभियान जारी रखा। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रानीपुर क्षेत्र के लेबर कॉलोनी सेक्टर-2 और शिवालिक नगर क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, रेहड़ी-पटरी वालों, कबाड़ियों और मोटर मैकेनिकों का सघन सत्यापन किया। इस अभियान में पुलिस टीमों ने मौके पर कुल 60 लोगों का सत्यापन किया और बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्ति रखने पर 5 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 50 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। रानीपुर पुलिस ने सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, रेहड़ी-पटरी वालों, मोटर मैकेनिकों, गैराजों में काम करने वालों और कबाड़ियों को भी अपना सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उ.नि. विकास रावत, चौकी प्रभारी औ.क्षेत्र, उ.नि. देवेन्द्र सिंह पाल, अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल और अ.उ.नि. मोहन सिंह शामिल रहे।