जनता दरबार में जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Listen to this article

जिलाधिकारी ने जनता दरबार में विभिन्न फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नियर की पढ़ी विदुषी पांडेय को रोजगार, कौशर को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण, दिव्यांग महिलाओं काजल कश्यप और बबिता को आसरा ट्रस्ट के माध्यम से रोजगार, जाहिदा बानो को बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता और सोनिया गुप्ता को बेटी की पढ़ाई के लिए नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट से मदद दिलाने के निर्देश दिए गए। विधवा पुनम ठाकुर को रायफल फंड से सहायता मिलेगी, जबकि कमलेश पुरोहित की बेटी की फीस माफी के लिए भी निर्देश दिए गए।
नाला निर्माण में देरी पर सिंचाई विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई गई और वेतन रोकने के आदेश दिए गए। बिना शर्मा की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में नगर निगम को तीन दिन में निस्तारण का समय दिया गया। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की मांग पर सरकारी जमीन की जांच और पर्यटन स्थल का प्रस्ताव मांगा गया। आदर्श कॉलोनी में सड़क निर्माण और शास्त्री नगर में भूमि कब्जा की जांच के आदेश दिए गए। डालनवाला में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की गई, जबकि रिस्पना नदी पर तट जाल लगाने का प्रस्ताव मांगा गया। प्रमोद कुमार की जमीन के सीमांकन के निर्देश दिए गए।
किसानों की नहर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निरंजनपुर मंडी में नाला सफाई और विलासपुर में पार्क बनाने के लिए भूमि विवरण मांगा गया। जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।