हरिद्वार में भगदड़: मॉक ड्रिल, आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

Listen to this article

हरिद्वार में सीसीआर के पीछे शिवपुल पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दी गई।
मॉक ड्रिल में 15 लोगों के घायल होने और 10 लोगों के गंगा नदी में डूबने की सूचना दी गई। राहत और बचाव टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भेजा और गंगा में डूबे लोगों को जल पुलिस के गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल और अन्य को राहत शिविर भेजा गया, जबकि मामूली रूप से घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया।

आगामी चार धाम यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कम समय में राहत और बचाव कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डिब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।