पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई करेगी भारत सरकार-मदन कौशिक

Listen to this article

हरिद्वार: शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों ने कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा भारतीयों की हत्या किए जाने के विरोध में शंकर आश्रम चौक पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फंूका।इस अवसर पर शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि निर्दाेष भारतीयों की कश्मीर में जिस प्रकार आतंकवादियों द्वारा हत्या की गई है,वह बहुत ही कष्टदायक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए,वह कम है। आतंकवाद परस्त नीतियों को लेकर दुनिया में अकेला पड़ चुका पाकिस्तान किसी भी सूरत में हिंदुस्तान के अंदर शांति नहीं चाहता है।भारत सरकार इस घटना के विरोध में ठोस कदम उठा रही है और आशा करते हैं जो भी दोषी हैं।उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि निर्दाेष कश्मीर में भारतीयों की हत्या किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाएगा कम है। सरकार को इस दिशा में निर्णायक कदम उठाना चाहिए।जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री सतीश भाटिया,कोषाध्यक्ष आकाश चौहान,उपाध्यक्ष राजेश कश्यप ,संजय पवार,पराग चाकलान,विवेक भूषण,राकेश नौटियाल,शहर मंत्री हैदर नकवी,कार्तिक शर्मा, जगदीश चावला,राजीव गुप्ता,नीरज योगी,ब्रजराज खरे,हिमांशु सैनी,अंकुर अग्रवाल,नवीन जुनेजा ,सागर,रविंद्रपाल,मोहित,केशव कुमार,नितीश राजपूत,नवनीत चौहान,अभिषेक,हरिओम,नरेश चौहान ,रॉबिन,वंश,पुरुषोत्तम रावत,जगजीवन राम आदि शामिल रहे।